काँग्रेसी नेता चापलूसी छोड़ कुछ समझ नहीं पाते।इसीलिए उनके साथ 3 इडियट्स वाला 'चमत्कार का बलात्कार' होता रहता है।
इसलिए हे लोकसभा अध्यक्षा, उन्हें माफ कर दीजिए। अय्यर और खुर्शीद ने पाकिस्तान में क्या किया? इसके डीएनए में ही खोट (ए ओ ह्यूम) है तभी तो आजादी के बाद गाँधी जी इसे भंग कर देना चाहते थे और नेताजी को फारवर्ड ब्लॉक बनाना पड़ा था।अपने विदेशी मूल की तरफ काँग्रेसी वैसे ही लौटते हैं "जैसे उड़ी जहाज को पंछी फिरी जहाज पै आवै"।
No comments:
Post a Comment