जनता कायर है
अपराधी नायक है
बिहार में बहार है
ई लालू जी के नीतीशेऽऽऽ कुमार हैं...
बिहार की 'बहुजन जनता' को कोटिशः बधाई! खबर है कि बाहुबली सजायाफ्ता राजद नेता शहाबुद्दीन की पत्नी को चारा घोटाला में सजायाफ्ता माननीय लालू प्रसाद ने बहैसियत राजद अध्यक्ष विधान परिषद् में भेजने का मन बना लिया है।
कमबख्त कामरेड चन्द्रशेखर की बड़ी याद आ रही है।एक अदद ईमानदार, समर्पित, तेज-तर्रार लड़का वामपंथियों के चक्कर में सेकुलर समाजवादी सामाजिक न्याय के सिपाहियों की गोली का शिकार हो गया।राजद महासचिव शहाबुद्दीन साहेब के जिले सीवान में ही यह सब हुआ और वे इसे शायद चाहकर भी रोक नहीं पाए ।
किसी का क्या गया?
कम्युनिस्ट पार्टियाँ उसकी शहादत से चर्चा में आ गईं! सीपीआई(एमएल) का जनाधार थोड़ा मजबूत हुआ।
उसके परिवार के लोग और दोस्त आँसू बहाकर हल्का हो गए।होते रहेंगे जैसे मैं अभी।
यह तो Win Win Game था सेकुलर राजनीति का।
No comments:
Post a Comment