Thursday, December 22, 2016

है कोई माई का लाल जो राहुल गाँधी को काँग्रेस का पिंडदान करने से रोक सके?

है कोई माई का लाल जो राहुल गाँधी को काँग्रेस का पिंडदान करने से रोक सके?

राहुल गाँधी इतिहास पुरुष साबित होंगे। नेहरू-गाँधी वंश में वे पहले व्यक्ति होंगे जो न सिर्फ़ काँग्रेस का मर्सिया (मृत्यु के शोक में लिखा गीत) लिखेंगे बल्कि उसका गया-गजाधर (पिंडदान) भी करेंगे। जिस किसी को हमारे चिरंजीवी राहुल गाँधी ऐसे-वैसे लगते हों वे मुझे बेशक अमित्र कर दें।
8।10

No comments:

Post a Comment