Thursday, December 22, 2016

शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!

शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!

आज़ाद भारत को नेहरू-प्रदत्त आत्मघृणा से उबारकर आत्मसम्मान के मार्ग पर आरूढ़ करनेवाले पहले नेता थे लालबहादुर शास्त्री जिन्हें जनता का प्रधानमंत्री भी कहा जाता था।

1965 के पाकिस्तानी हमले का मुँहतोड़ जवाब देनेवाले इस गुदड़ी के लाल ने नारा दिया था:

जय जवान जय किसान।

किसान-मजदूरों के घरों से ही तो जवान आते हैं। देश के सम्मान के दो मूलाधार हैं:
भोजन पर आत्मनिर्भरता जो किसान देगा
और
सीमा पर सुरक्षा जो जवान देगा।
*
2।10

No comments:

Post a Comment