Wednesday, December 21, 2016

लेकिन हिन्दू मन का क्या कब किसको माफ़ कर दे!

दिवाली पर चीनी पटाखों और फूलझरियों का बॉयकॉट देशभक्तों ने ख़ुद किया है, कोई सरकारी फ़रमान पर नहीं। लगता है 25-30 % गिरावट तो दर्ज़ की जा चुकी है। फिलहाल इतना लोकतांत्रिक झटका काफी है लाल ड्रैगन के लिये। लेकिन हिन्दू मन का क्या कब किसको माफ़ कर दे!
28.10.16

No comments:

Post a Comment