Thursday, December 15, 2016

नाइक की संस्था पर प्रतिबन्ध मुसलमानों पर भावी हमले का संकेत?

ज़ाकिर नाइक की संस्था पर प्रतिबन्ध को एक शान्तिदूत ने अल्पसंख्यकों पर भावी हमले का संकेत माना है।
सवाल उठता है कि क्या मुसलमान अल्पसंख्यक हैं? या वे दूसरे बड़े बहुसंख्यक हैं? सिख, पारसी, जैन, बौद्ध  और ईसाई को क्या कहेंगे? दृष्टि बदलते ही दृश्य बदल जाते हैं। यह सॉफ्टवेयर का प्रॉब्लम है, हार्डवेयर का नहीं।

No comments:

Post a Comment