भारते की अधिसंख्य आबादी के लिये देश का विभाजन एक त्रासदी है। पाकिस्तान की अवाम के लिये काफ़िर हिंदुओं पर इस्लाम की तलवार की विजय की निशानी है। ग़ज़वा-ए-हिन्द की ओर पहला कदम है। अगला कदम तो तब सफल होगा जब वे लाल किला पर इस्लाम का परचम लहरायेंगे। लाल किला किसने बनवाया था? काफ़िरों पर राज करनेवाले ग़ाज़ी शाहजहाँ ने। फिर हिन्दुस्तान के काफ़िरों का उसपर क्या हक़?
अमन की आशा के पैरोकार पाकिस्तानी अल्लावालों का नारा है:
हँस के लिया है पाकिस्तान
अब लड़ के लेंगे हिन्दुस्तान।
2.11.16
अमन की आशा के पैरोकार पाकिस्तानी अल्लावालों का नारा है:
हँस के लिया है पाकिस्तान
अब लड़ के लेंगे हिन्दुस्तान।
2.11.16
No comments:
Post a Comment