Wednesday, December 21, 2016

NDTV: कौन हैं जो इसे बचा रहे हैं?

कुछ लोग कह रहे हैं कि जो गलती NDTV ने की वह गलती कुछ और चैनलों ने भी की।
क्या एक बलात्कारी को इसलिए सजा नहीं मिलनी चाहिये कि उसके साथ और भी बलात्कारी थे? क्यों नहीं बाकी बलात्कारियों को भी सजा की मुहिम चलायी जाए?
आज NDTV का आचरण उपरोक्त बलात्कारी की तरह ही है।


सवाल यह नहीं है कि NDTV को एक दिन के प्रतिबंध की सजा क्यों मिली है सवाल यह है कि इस पाकिस्तानी-जेहादी भोंपू को नियम के अनुसार पूरी सजा क्यों नहीं मिली है?
कौन हैं जो इसे बचा रहे हैं?

#NDTVBan
5.11.16

No comments:

Post a Comment