अफगान, तुर्को, मुगलों और अंग्रेज़ों के हमले और 1000 साल की गुलामी के दौरान परशुराम जी को छुट्टी पर भेजने की साजिश किन लोगों ने रची?
वैसे शिव, राम, कृष्ण, हनुमान, दुर्गा, सरस्वती सभी को इस दौरान छुट्टी पर भेजा गया था।
सिर्फ लक्ष्मी जी सबसे कम समय (250 वर्ष)
तक छुट्टी पर थीं।
सवाल यह भी है कि शक्ति-बुद्धि-विवेक की लंबी छुट्टी और ऐश्वर्य की छोटी छुट्टी के बीच क्या संबंध है?
No comments:
Post a Comment