नये वर्ष का सम्बन्ध जहाँ आप रहते हैं
उसकी ऋतु से है, मौसम से है
सूरज से है, चाँद से है, ज़मीन और आकाश से है
पेड़-पौधों से है, रस से है, गंध से है;
और यह विज्ञान है,
कपोल कल्पना नहीं।
*
कैसा लगता है ठण्ड में नया साल मनाना,
ऐसे मुल्क में जहाँ ग्रीष्म,वर्षा, शरद के अलावा
बसंत ऋतु भी हो जब मन-मतंग मदमस्त हो जाता है?
कुछ तो लोचा है भाई,
नहीं तो हमारे गाँव में इसका इंतज़ार लोग क्यों नहीं करते,
ढोर, पंछी, नदी-नाले, प्रकृति कहीं किसी के अंग उमंग में फड़कते क्यों नहीं?
भारत का आभिजात्य इसी कड़क ठण्ड में कड़क दारू पीकर कपड़ा-उतार नृत्य देखते हुए देशकाल को दिलोजान से झुठलाने की हाड़तोड़ कोशिश करता है जब वह कहता है:
Happy New Year!
30।1216
उसकी ऋतु से है, मौसम से है
सूरज से है, चाँद से है, ज़मीन और आकाश से है
पेड़-पौधों से है, रस से है, गंध से है;
और यह विज्ञान है,
कपोल कल्पना नहीं।
*
कैसा लगता है ठण्ड में नया साल मनाना,
ऐसे मुल्क में जहाँ ग्रीष्म,वर्षा, शरद के अलावा
बसंत ऋतु भी हो जब मन-मतंग मदमस्त हो जाता है?
कुछ तो लोचा है भाई,
नहीं तो हमारे गाँव में इसका इंतज़ार लोग क्यों नहीं करते,
ढोर, पंछी, नदी-नाले, प्रकृति कहीं किसी के अंग उमंग में फड़कते क्यों नहीं?
भारत का आभिजात्य इसी कड़क ठण्ड में कड़क दारू पीकर कपड़ा-उतार नृत्य देखते हुए देशकाल को दिलोजान से झुठलाने की हाड़तोड़ कोशिश करता है जब वह कहता है:
Happy New Year!
30।1216
No comments:
Post a Comment