Monday, February 2, 2015

भगतसिंह के खिलाफ गवाह को सर की उपाधि



हमारी सहकर्मी डा आभा विरमानी ने ह्वाट्जऐप पर शेयर किया कि खुशवंत सिंह के पिता शोभा सिंह को शहीद भगतसिंह के खिलाफ गवाही के एवज में 'सर' की उपाधि मिली थी , कनाट प्लेस में निर्माण की ठेकेदारी भी।वे 1978 में इस देश की राजधानी के सर्वाधिक सम्मानित लोगों में एक थे जब  उनकी मृत्यु हुई ।

सवाल उठता है कि ऐसा क्यों होता है?

सैकड़ों सालों की गुलामी ने भारत के बौद्धिक तबके को एकदम नक्काल और मानसिक तौर पर गुलाम बना दिया।ऐसा नकली बुद्धिविलासी आभिजात्य वर्ग पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा।गुलाम खुद में कमियां बताकर मालिक को वैसे ही खुश करते जैसे बंदर मदारी को। इसका सबसे सटीक उदाहरण बोस, आंबेडकर और पटेल के साथ नेहरू का व्यवहार है ।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home