Thursday, July 30, 2015

याकूब मेमन को फाँसी: कुछ सुलगते सवाल


1. सवाल यह नहीं कि याकूब को फाँसी आज ठीक थी या कल, सवाल यह है किसी को भी फाँसी की सज़ा क्यों मिलनी चाहिए?

2. अगर किसी को भी फाँसी हो सकती है तो याकूब मेमन को क्यों नहीं? क्या इसलिए कि वह मुसलमान है?

3. 1947 से 2013 तक कुल 754 लोगों को फाँसी की  सज़ा हुई है।इसमें सिर्फ 34 यानी 5% से भी कम मुसलमान हैं । क्या आबादी के अनुपात में फाँसी को लाने के लिए समुदाय और जातिवार आरक्षण होना चाहिए?

4. क्या फाँसी की सज़ा को याकूब के जन्मदिन से
जोड़कर देखा जाना चाहिए? हाँ, तो किसी के भी जीवन का अंत करनेवाली ऐसी सज़ा ही क्यों न ख़त्म हो?

5. याकूब मेमन की दया याचिका दो बार खारिज हो चुकी है।उसके 5 भाइयों समेत लगभग पूरा परिवार मुंबई बम धमाके (253 मौतें)की साज़िश में शामिल था।
याकूब मेमन के जन्मदिन पर फाँसी को लेकर छाती पीट रहे सेकुलरों में कितनों ने मुंबई धमाकों में मरे इन 253 लोगों के परिवारों की भी चिन्ता की हैं?

6. ऐसा क्यों है कि याकूब को फाँसी की सज़ा पर छाती पीटनेवालों में वे लोग ज्यादा हैं जो  डा. कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाने के विरोधी थे?

7. इस देश के लोगों को यह तय करना है कि उन्हें #याकूबमेमन चाहिए या #अब्दुलकलाम ?  #जज़िया लगाने वाला #औरंगजेब या जज़िया हटाने वाला #अकबर ?

#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan
#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home