ये बातें झूठी बातें हैं जो भक्तों ने फैलाई हैं!
संताः काँग्रेस के नेता मोदी की डिग्री के पीछे पड़े हैं।
बंताः भक्त भी तो सोनिया-राहुल की पेडि-ग्री (वंश-गुण) के पीछे पड़े हैं।
संताः इससे क्या? सब जानते हैं कि वे पंडित नेहरू के गाँधी-परिवार से हैं।
बंताः नेहरू का गाँधी-परिवार?
संताः उनके दामाद का नाम फ़िरोज़ गाँधी नहीं था ? फिर नाती-परनाती गाँधी ही होंगे न?
बंताः लेकिन फ़िरोज़ गाँधी के पिता का सरनेम तो ख़ान था।
संताः प्राजी, तो उनकी माँ का सरनेम गाँधी रहा होगा।
बंताः मतलब पिता का सरनेम न लेकर उन्होंने अपनी माँ का सरनेम अपना लिया?
संताः लगता तो ऐसा ही है।
बंताः इस्लाम में यह जायज है क्या?
संताः स्थानीय प्रथा रही होगी।
बंताः देश का कोई और मुसलमान परिवार जिसमें ऐसी प्रथा रही हो?
संताः पता नहीं।
बंताः मतलब जैसे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मृत्यु मनगढंत वैसे ही नेहरू जी के दामाद का सरनेम भी? चलो, बड़े लोगों की बड़ी बातें।
संताः ये बातें झूठी बातें हैं जो भक्तों ने फैलाई हैं!
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home