Sunday, January 3, 2016

पाकिस्तान के जेहादियों को कवर फायर देता है हिन्दुस्तानी मीडिया

इधर पठानकोट में पाक-जेहादियों का हमला और उधर सेकुलर मीडिया ने मोदी सरकार पर हमले तेज कर दिए।
*
अब हम आपको सीधे पठानकोट लिए चलते हैं जहाँ हमारी मुख्य संपादक करखा धत्त खुद मौजूद हैं लोगों के बीच।
और उनका सवाल है कि ये जेहादी इतनी बड़ी संख्या में भारत ही क्यों आ जाते हैं?
पहली बार किसी ख़बरखबीस ने ऐसा सवाल पूछा है टीवी पर। देखिये , क्या कहती है आम जनता...
*
"#1 क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें दामादों के तरह पूजने वाले सेक्युलर भारत में मौजूद हैं...
2# क्योंकि उन्हें पता है कि टीवी वाले कमांडो कार्रवाई का आँखो देखा हाल बतायेंगे जिसे अपने मोबाइल टीवी पर देख हमलावर सतर्क हो जाएँगे...
3# क्योंकि उन्हें पता है कि पाकपरस्त मीडिया जेहादियों को 'कवर फायर' देते हुए ..."
*
हेलो! हेलो!! हेलो!!! करखा, क्या आपको हमारी आवाज सुनाई दे रही है?...
लगता है मोदी सरकार की अक्षमता के कारण फोन लाइन ठीक काम नहीं कर रही।...
*
अभी-अभी आपने खुद देखा कि लोग कितने नाराज हैं सरकार के कामकाज से और कितना खुलकर मीडिया खासकर हमले की टेलीविजन रिपोर्टिंग की प्रशंसा कर रहे हैं...
*
इस बीच हम आपको स्टूडियो लिए चलते हैं जहाँ मौजूद हैं जेहाद मामलों के विशेषज्ञ प्रो आसान बड़पात्रा...तो बड़पात्रा जी सबसे पहले ये बतायें कि आपको कैसा लग रहा है?
*
# बड़पात्रा: अपने एयरबेस में आतंकवादी घुस आए हैं तो जाहिर है बहुत गुस्सा आ रहा है लेकिन उससे भी ज्यादा गुस्सा टीवी खबरखबीसों पर आ रहा है जो एकजुटता दिखाने के बजाए सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं।
पेरिस हमले में वहाँ की जनता, मीडिया और विपक्ष तीनों सरकार के साथ खड़े थे लेकिन यहाँ तो विपक्ष और मीडिया जेहादियों के...
*
हेलो! हेलो!! हेलो!!! प्रो बड़पात्रा, हमें आपकी आवाज सुनाई नहीं दे रही...आप हमें सुन पा रहे हैं क्या...
लगता है फिर लाइन में खराबी आ गई है...जबतक ये सरकार रहेगी काॅल ड्राप होता रहेगा...
लेकिन आप कहीं जाइयेगा नहीं, पठानकोट हमले के पल-पल की जानकारी लेकर हम आपके पास आते रहेंगे...
#IslamistTV #IndianMedia #PathankotAttack #CallDropGovt #JehadiAttack #PakistaniJehadis
#SecularMediaAttacksModi
#CoverFireToJehadis 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home