Wednesday, December 21, 2016

एनडीटीवी: पत्रकारिता का बुर्क़ा पहनकर पाकिस्तान में बैठे जेहादी हमलावरों की मदद

एनडीटीवी को इसलिए सज़ा मिली है कि उसने पत्रकारिता का बुर्क़ा पहनकर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं और पठानकोट में जेहादी हमलावरों की मदद की। असल में यह चैनेल सेकुलर खाल में जेहादी भोंपू है।

" #NDTV की पठानकोट हमले के बाद लाइव रिपोर्टिंग के कुछ अंश-
■ आतंकी आयुध भंडार से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पहुँच चुके हैं जहाँ से दक्षिण में मिसाइल्स और रॉकेट्स रखे जाते हैं।
■ वायुसेना का हेलीकाप्टर उड़ान भर चूका है और किसी भी समय आतंकियों के छिपे हुए स्थान पर गोलियां बरसा सकता है।
■ तीन तरफ से एनएसजी कमांडों आतंकियों को घेर चुके हैं और दक्षिण की तरफ जंगल का एरिया है शायद इस वजह से उस तरफ से घेराबंदी नहीं की गई है।

मेरा सवाल-ये खबर की रिपोर्टिंग की जा रही थी या खबर को माध्यम बनाकर पकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं को सूचित करके आतंकियों का मार्गदर्शन किया जा रहा था?

बस अब जात ना पूछिये आतंक की.."
(स्रोत: दिनेश खन्ना)
#NDTVBan
5.11.16

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home