Wednesday, December 21, 2016

संता: भक्त ट्रम्प को ' साल 2016 के जबर्दस्त व्यक्ति' का खिताब

संता: सुना ट्रम्प को ' साल 2016 के जबर्दस्त व्यक्ति' का खिताब मिला है?
बंता: हाँ, वो भी एक देशभक्त ही है।
संता: लेकिन देशभक्त तो मोदी भी हैं?
बंता: पर डॉनल्ड ट्रम्प दुनिया के सबसे पैसेवाले लोकतंत्र के देशभक्त हैं और मोदी सबसे विशाल लोकतंत्र के।
संता: भक्तों ने तो हल्ला उड़ा दिया था कि मोदी को यह खिताब मिल गया है।
बंता: कहते हैं कि अमेरिकी पत्रिका 'टाइम' के पाठकों ने मोदी को और संपादकों ने ट्रम्प को ये खिताब दिये।
संता: मतलब पाठक-संपादक सब भक्त हो गए हैं?
बंता: क्या कहें, लगता तो ऐसा ही है।
8.12

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home