Tuesday, December 20, 2016

सभी बैंक कर्मचारियों को भ्रष्ट कहना ठीक नहीं

जैसे गर्दन पर बैठी मक्खी भगाने के लिए गर्दन नहीं काट देते वैसे ही कुछ भ्रष्ट बैंक अफसरों पर गुस्सा उतारते वक़्त सभी बैंक कर्मचारियों को भ्रष्ट या देशद्रोही कहना ठीक नहीं। ये बैंकवाले कितने भी बुरे हों, ज्यादातर सेकुलर-वामियों जैसे आत्म-घृणा और मानसिक गुलामी के शिकार देशविरोधी नहीं हो सकते।
12.12

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home