Tuesday, December 20, 2016

सेकुलर कौन कम्युनल कौन?

"यूरोप-अमेरिका के ईसाई एकदम से सेकुलर हैं, है न ?"
"हाँ, वहाँ किसी और को उन्होंने छोड़ा ही नहीं जिनके साथ कम्युनल होने की नौबत आती।"
*
"इस्लामी देशों के लोग भी सेकुलर होते होंगे?"
" हैं तो नहीं लेकिन हो जाएंगे।"
"कब तक ?"
"जब दुनियाभर के गैरमुसलमानों को वे जेहाद करके मुसलमान बना देंगे।"
*
" और हिन्दू लोग सेकुलर हैं कि नहीं?"
"वे स्वभाव से ही कम्युनल हैं।"
"सो कैसे?"
"उन्हें किसी कम्युनिटी के साथ रहने में परेशानी नहीं है।"
"अगर उस कम्युनिटी को उनसे परेशानी हुई तो?"
"अव्वल तो वे उस जगह को ही छोड़ देते हैं और जगह नहीं छोड़ पाए तो बहू-बेटियों की ख़ातिर अपना हिन्दू होना ही छोड़ देते हैं।"
"जैसे?"
"पाकिस्तान - बांग्लादेश के हिन्दू मुसलमान बन गए और कश्मीर घाटीवाले अपने ही देश में शरणार्थी।"
12.12

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home