एक वैद्य की निगाह में पतंजलि की दवाएँ
एक वैद्य की निगाह में पतंजलि की दवाएँ
■
एक सम्मानित वैद्य ने कहा कि पतंजलि की दवाएँ बहुत अच्छी हैं लेकिन वे अपने मरीजों के लिए छोटी कंपनियों की उतनी ही अच्छी दवाएँ लिखते हैं ताकि आयुर्वेदिक दवा निर्माण का कुटीर उद्योग भी बचा रहे।
जिन वैद्य की मैं बात कर रहा हूँ उन्होंने ख़ुद अपने ही शहर की कंपनियों की दवा मंगाकर दी, फिर अन्य छोटी कंपनियों की जानकारी दी और यह बात जोर देकर कही कि बड़ी कंपनियों की दवा खरीदने की मजबूरी हो तो पतंजलि का कोई विकल्प नहीं है।
ऐसी मजबूरी आने पर मैंने 10 में से एक दवा पतंजलि की खरीदी। अभी इतना ही कह सकता हूँ कि पतंजलि की दवा ने मुझे 40 साल पहले घरेलू नुस्खे से बननेवाली एक चूर्ण के स्वाद की याद दिला दी। अब जब भी वह दवा खाता हूँ, कुछ पलों के लिये अपने गाँव और बचपन की यादों से गुजरकर फ्रेश हो जाता हूँ। दिल्ली की यांत्रिकता के शिकार लोग शायद इस दर्द के हमजोली बनें।
■
एक सम्मानित वैद्य ने कहा कि पतंजलि की दवाएँ बहुत अच्छी हैं लेकिन वे अपने मरीजों के लिए छोटी कंपनियों की उतनी ही अच्छी दवाएँ लिखते हैं ताकि आयुर्वेदिक दवा निर्माण का कुटीर उद्योग भी बचा रहे।
जिन वैद्य की मैं बात कर रहा हूँ उन्होंने ख़ुद अपने ही शहर की कंपनियों की दवा मंगाकर दी, फिर अन्य छोटी कंपनियों की जानकारी दी और यह बात जोर देकर कही कि बड़ी कंपनियों की दवा खरीदने की मजबूरी हो तो पतंजलि का कोई विकल्प नहीं है।
ऐसी मजबूरी आने पर मैंने 10 में से एक दवा पतंजलि की खरीदी। अभी इतना ही कह सकता हूँ कि पतंजलि की दवा ने मुझे 40 साल पहले घरेलू नुस्खे से बननेवाली एक चूर्ण के स्वाद की याद दिला दी। अब जब भी वह दवा खाता हूँ, कुछ पलों के लिये अपने गाँव और बचपन की यादों से गुजरकर फ्रेश हो जाता हूँ। दिल्ली की यांत्रिकता के शिकार लोग शायद इस दर्द के हमजोली बनें।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home