Saturday, March 14, 2015

मार्क्सवादी बुद्धिजीवी अब सिर्फ सेकुलर हैं, क्यों?



सारे मार्क्सवादी/कम्युनिस्टों ने दुनियाभर भर में विफलता, सपनों के स्वर्ग की पोल खुल जाने, सर्वहारे की तानाशाही के नाम पर करोड़ों सर्वहारा-जनों के संहार की पुष्टि होने और फिर पूरी दुनिया में
थूथू होने के बाद लोमड़ी की तरह अपना लेबेल बदल लिया है और खुद को सेकुलर घोषित कर दिया है। लेकिन भारत विरोध, क्रिश्चियन-मुस्लिम परस्ती और हिन्दू विरोध इनके डीएनए में है। भारत के इतिहास की अधकचरी जानकारी रखनेवाले मार्क्स बाबा ने जो बातें 1853-57 के दौरान कहीं उन्हीं बातों की माला अब भी जपते हैं । इसका कारण भी है: पढ़ने के झंझट से मुक्ति और दिमाग पर जोर डाले बगैर बुद्धिमानी का खिताब पाओ!

बेचारे समाजवादी सेकुलरों के लिए पहचान का खतरा पैदा हो गया है ।

गाँधी जी कहते थे: मैं हिन्दू हूँ । ...एक मुसलमान को अच्छा मुसलमान, एक सिख को अच्छा सिख, क्रिश्चियन को अच्छा क्रिश्चियन, बौद्ध को अच्छा बौद्ध होना चाहिए...। यही बात अंग्रेजों, सर सैयद और उनके चेले मौलाना हाली और बाद में इन दोनों की मानससंताने मार्क्सवादियों को खटक गई थीं। अलगाववादी राग का 'गर्भधारण' पहले सर सैयद ने 19 वीं सदी में ही कर लिया था, 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां' वाले इकबाल ने  तो बस अपना अपराध बोध खत्म करने के लिए 1930 के दशक में 'पाकिस्तान' की सोच को औपचारिक इस्लामी जामा पहनाया और लिखा:
सारे जहाँ से अच्छा पाकिस्तान हमारा!

फिर समगोत्री मार्क्सवादी कैसे पीछे रहते? उन्होंने 1942 में अंग्रेजों का साथ दिया और भारत बँटवारे का समर्थन भी । ऐसा उन्होंने लंदन में बैठे अपने दादागुरू रजनी पाम दत्त की सलाह पर किया।

लेदेकर अपनी अक्ल का अबतक कोई प्रमाण नहीं दिया है सिवाय अराष्ट्रीय नकल के। किसी और देश में होते तो अबतक पुराण हो गए होते । खुद पाकिस्तान में ही उनका क्या हाल हुआ? इस्तेमाल खत्म होते हो इस्लामी समगोत्री कठमुल्लों ने कम्युनिस्टों को यमलोक की राह पकड़ा दी ।

पर भारत में अभी भी उनकी झूठ की खेती चली आती है । बहुसंख्यक हिन्दू हैं तबतक चलती भी रहेगी । शायद इंटरनेट और मोबाइल से उनको ज्यादा खतरा है!
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie


#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris
#Mobile #Internet #ThreatFromMobile

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home