Tuesday, September 1, 2015

वे अपने बच्चों के नाम औरंगजेब रखते, दारा शिकोह क्यों नहीं?

1. मुसलमान बच्चों के नाम दारा शिकोह क्यों नहीं रखे जाते?

2. औरंगजेब जब 'पाकिस्तान का बादशाह ' था तो फिर
      हिन्दुस्तान में औरंगजेब रोड पर बवाल क्यों?

31 जुलाई को ज़ी न्यूज़ पर औरंगजेब बनाम कलाम रोड का डीएनए टेस्ट देख रहा था।
दोनों की तुलना के साथ -साथ  महान शहंशाह औरंगजेब द्वारा अपने अग्रज उदारचरित दारा शिकोह की हत्या,  बूढ़े पिता शाहजहाँ को कैद में तड़प-तड़प कर मरने के लिए छोड़ देना , बहन जहानारा को पिता के लिए तड़पाना, जज़िया कर का 112 साल बाद लगाया जाना, गुरू तेग़बहादुर की इस्लाम न कबूलने पर हत्या आदि प्रसंग आए ।

सबसे मजेदार था पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तारेक फतेह का यह सवाल कि मुसलमान अपने बच्चों के नाम दारा रखना क्यों नहीं पसंद करते? क्योंकि दारा सभी मजहबों का आदर करता था और उसने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था ।
दूसरा मजेदार उदाहरण पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने दिया।पाकिस्तान की इतिहास पुस्तकों में औरंगजेब को , मुहम्मद गोरी को महान नायक बताया जाता है और पाकिस्तान की स्थापना 12 वीं सदी से मानी जाती है।17 वीं सदी के उसी महान पाकिस्तान देश का महान नायक औरंगजेब था जिसने इस्लाम के राज को स्थापित किया, गैर-मुसलमानों को शरिया कानूनों के दायरे में रखा।

अगर यह सही है तो फिर इस बीच हिन्दुस्तान कहाँ था? 1947 में मजहबी बुनियाद पर पाकिस्तान के एक अलग मुल्क बनने की गलत बात हमें क्यों पढ़ायी जाती है?
जब 17 वीं सदी में हिन्दुस्तान ही नहीं तो फिर औरंगजेब का उसका बादशाह होने की बात कहाँ से उठती है? फिर उसके नाम से आज रोड क्यों?

हाँ, पाकिस्तान था और औरंगजेब उसके नायक और बादशाह दोनों थे।दिल्ली में जब पाकिस्तान का राज था तो उनके नाम पर औरंगजेब रोड रख दिया तो क्या गुनाह किया।
ऐसा लगता है कि इस बीच दिल्ली जब हिन्दुस्तान नामक नये-नये बने देश की राजधानी बनी तो यहाँ के लोगों ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अपने नायक डा अब्दुल कलाम के नाम पर कर दिया।

धन्य है पाकिस्तान और उससे भी ज्यादा धन्य हैं उसके इतिहासकार जिनकी कल्पना शक्ति का लाभ उठाकर  हम दिल्ली के औरंगजेब-बाज़ों को कह  सकते हैं कि आप अपने औरंगजेब के मुल्क में जाकर धरना-प्रदर्शन करिये अगर गलती से वहाँ के औरंगजेब रोड का नाम बदला जा रहा हो क्योंकि ये तो हिन्दुस्तान है जिसका जिक्र पता नहीं पाकिस्तान की किताबों में कब और कैसे किया जाता है ।

#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhantesponse

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home