Wednesday, October 21, 2015

तीन देवियाँ, तीन मंत्रालय

देवी दुर्गा  के पास
सेना-पुलिस मंत्रालय,
देवी लक्ष्मी के पास
वित्त मंत्रालय,
और
देवी सरस्वती के पास
शिक्षा-संगीत-संस्कृति मंत्रालय।

और कोई महत्वपूर्ण महकमा बचा क्या?
*
अल्लाह
औरत है या मर्द? या दोनों?
गाॅड
औरत है या मर्द? या दोनों?

किसी महिला पैगंबर, नबी
या ईश्वर-पुत्री का नाम सुना क्या?
बताइयेगा जरूर।
*
हे माते!
तेरे इतने रूप
और बच्चे तुम्हारे
इतने बेहाल?
(डा सुब्हमण्यन स्वामी के एक उद्बोधन से प्रेरित ।)

#दुर्गा #सरस्वती #लक्ष्मी  #अल्लाह #गाॅड #पैगंबर #नबी #ईश्वर_पुत्री #ईश्वर_पुत्र #मंत्रालय #वित्त_मंत्रालय
#रक्षा_मंत्रालय #शिक्षा_मंत्रालय #औरत #मर्द

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home