Friday, December 4, 2015

प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डा त्रिभुवन सिंह पर तमंचे से हमला

प्रखर #राष्ट्रवादी_चिंतक और #इलाहाबाद_मेडिकल_एसोसिएशन के #सचिव डा
#त्रिभुवन_सिंह पर बुधवार की रात #तमंचे से #हमला किया गया।हमलावर बोलेरो पर सवार थे।

#सेकुलर_समाजवादी राज में ऐसे हमलों पर
#पुरस्कार_लौटाऊ वाले गिरोह का कोई भी सदस्य कुछ नहीं बोलेगा क्योंकि उनके मुँह में आॅटोमेटिक दही जम जाता है।यही डा साहेब अगर सेकुलर-लिबरल-वामी होते या फिर उनका नाम #तैय्यब_हुसैन होता तो अबतक
#राष्ट्रव्यापी_स्यापा हो गया होता और खबरिया #टीवी_चैनल पता नहीं कितना #रायता फैला चुके होते।
तो यारो, #हिन्दू और #राष्ट्रवादी होने की #कीमत चुकाने के लिए तैयार तो रहना ही पड़ेगा । आखिर यह सेकुलर-समाजवादी राज है!

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि डा त्रिभुवन सिंह जल्दी स्वस्थ हों और पूरे दमखम के साथ '#सेकुलर_कैंसर' की #शल्यक्रिया में जुट जाएँ ।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home