Saturday, March 26, 2016

डा #नारंग की हत्या से सीखः आत्मरक्षा के लिए #हथियार और #एकता जरूरी, कोई शक?


डा #नारंग की हत्या से सीखः आत्मरक्षा के लिए #हथियार और #एकता जरूरी, कोई शक?

जब पता है कि मरनेवाले से ज्यादा उसका #मजहब और जाति महत्वपूर्ण है तो क्यों न आपको अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए? आप #वोटबैंक नहीं हैं और न ही होना चाहते हैं, यह तो सही है लेकिन सिर्फ इसीलिए आप क्या खुद को गाजर-मूली की तरह कट जाने देंगे?
*
यह आपको तय करना है कि आप अपनी सुरक्षा वोटबाज़ #राजनीति के हाथों नीलाम करना चाहते हैं या सम्मान जनक जीने के लिए संकल्प?
*
सुरक्षा की शर्त है हथियार और एकता।सिर्फ हथियार से काम नहीं चलेगा न ही सिर्फ एकता से।चंद डकैत/हत्यारे इसलिए सैकड़ों-हजारों के मोहल्ले को रौंदकर चले जाते हैं कि वे गिरोहबंद (एकता) होते हैं और हथियार बंद भी।
*
डा नारंग के #पड़ोसी क्यों नहीं बाहर निकले? क्योंकि वे #हिन्दू हैं और #कायर भी।
कायर इसलिए कि वे 'सभ्य शहरी' हैं, उनमें एकता नहीं है और घरों में किचन की छुरियों के अलावा हथियार भी नहीं।
*
हमारे #गाँव में हिन्दू- #मुसलमान सब थे, सब के घरों में तरह-तरह के हथियार थे और किस घर में कौन-कौन से हथियार थे यह सबको पता होता था।इसलिए सब एक-दूसरे से प्रेम भी करते थे और गलत करने से डरते भी थे।
*
मुसलमान भी हमारे अपने गाँववाले थे,
#हिन्दू_नामधारी_बाँग्लादेशी नहीं!
*
और हाँ, रात में चोर-डकैत-#हत्यारे भी आने से डरते थे।क्योंकि वे डकैत थे और हम गाँववाले ,न कि हिन्दू-मुसलमान।
*
आज स्थिति बदली है, वोट के लिए वे भी हिन्दू-मुसलमान हो गए हैं लेकिन सुरक्षा के लिए अभी भी गाँववाले हैं।
*
सच-सच बताइये, आप अपने पड़ोसियों के नाम भी जानते है?
नहीं न! लेकिन बाँग्लादेशी #झुग्गीवाले न सिर्फ एक-दूसरे के अच्छे-बुरे के साथी हैं बल्कि ये भी जानते हैं कि आप एक-दूसरे को पहचानते तक नहीं।
*
आप तो अपने घरों में न सिर्फ हथियार नहीं रखते बल्कि उस किताब (#महाभारत )को भी नहीं रखते जो अन्यायी के खिलाफ #हिंसा को #धर्म मानता है।और हाँ, अन्यायी का मतलब अन्याय करनेवाले से है न कि उसके मजहब से।
*
अब सोचिये, हमलावर न सिर्फ #गिरोहबंद_और_हथियारबंद हैं बल्कि एक ऐसी विचारधारा से भी लैश हैं जो काफ़िरों (भिन्न मतवालों) के खिलाफ किसी भी हिंसा को शबाब मानती है।
*
लब्बोलुआब ये कि "बिन भय होहिं न प्रीत"...
#ArmingHindus #JusticeForNarang
#SocialMurder #SocialCruelty #ColdBloodedMurderNotRoadRage
#DelhiKilling #VikaspuriMurder #NarangKilling #DrNarang #VoteBankPolitics.
#Arms4SelfDefense #UnityForSecurity

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home