Tuesday, March 29, 2016

वाद का झमेला एक विदेशी सेमेटिक लोचा है

कोई भी वाद दुनिया को देखने का एक नजरिया मात्र है जो कभी भी सोलह आने सच नहीं हो सकता।समस्या तब होती है जब किसी वाद को जीवन को जानने-समझने का एकमात्र तरीका मान लेते हैं।इस समस्या की जड़ में हैं सामी मत (ईसाइयत, इस्लाम, साम्यवाद) जिनका मूल मंत्र हैः
हम ही हम बाकी सब खतम।
बाकी सनातन तो 'वसुधैव कुटुंबकम्' मानता है जिस कारण सभी सताए मतवादी --यहूदी, पारसी, ईसाई, सूफी--भागकर भारत में शरण पाते थे।ईसा मसीह भी भागकर भारत आये थे और लंबी आयु में कश्मीर में मरे जहाँ  रोजबल में उनकी मज़ार है।इसी सचाई का बयान करने के कारण सेकुलर-लिबरल-लोकतांत्रिक अमेरिका में ओशो को जहर दिया गया था और देश-निकाला भी।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home