Wednesday, December 21, 2016

भारत की एकता में रिलायंस कम्युनिकेशन का रोल

भारत को जोड़ने और समृद्ध बनाने में जितना बड़ा काम रिलायंस कम्युनिकेशन ने किया है उतना आज़ादी के बाद किसी और संस्था ने किया हो तो बतायें।

आज जो 110 करोड़ के लगभग मोबाइल कनेक्शन हैं उसमें किसी भी सरकार या एयरटेल-वोडाफोन जैसी कंपनी से रिलायंस का रोल ज्यादा है क्योंकि इसने जनजन तक मोबाइल को पहुँचा दिया। रिक्शावाला, सब्जीवाला, किसान, मजदूर, विद्यार्थी और गाँव-शहर सबको देखते-देखते उसने सशक्त बना दिया।

आज जियो ने उसको और एक लेवेल ऊँचा कर दिया है। लेकिन यह कहने की हिम्मत किसी सेकुलर-वामी में नहीं है क्योंकि उन्हें गरीब नहीं ग़रीबी से प्यार है।ऐसे थोड़े न इन्दिरा गाँधी ने 1970-71 में ग़रीबी हटाओ का नारा दिया था!
ग़रीबी है तभी तो जहालत भी होगी और जहालत के खाद-पानी से वोटबैंक का खाता हमेशा सरसब्ज़ रहता है।

#RelianceCommunication
#RelianceComm #Reliance #Jio #Airtel #Vodafone #IndiaOne

1.11.16

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home