मीरज़ाफ़र और जयचंद तो बिना दाम के कोई काम नहीं करते
मीरज़ाफ़र और जयचंद तो बिना दाम के कोई काम नहीं करते
■
दोस्तो,एक कन्फ्यूजन है। अमन-की- आशा वाले पाकिस्तान-परस्त लोग कह रहे हैं कि अब बहुत हो गया, हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिये। अफ़ज़लप्रेमी गिरोह और अवार्डवापसी गैंग भी उनकी हाँ- में -हाँ- मिला रहा है। मोदी को हटाने वास्ते पाकिस्तान की मदद माँगनेवाले और उनकी माता-श्री और बेबी-बाबा सब एक सुर से पाकिस्तान पर हमले की बात कर रहे हैं। यहाँ तक कि वो लोग भी रातोरात देशभक्त हो गए हैं जिनका कलतक नारा था:
"भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी, जंग रहेगी"।
■
इस हृदय परिवर्तन का क्या कारण है? मीरज़ाफ़र और जयचंद तो बिना दाम के कोई काम नहीं करते।
20।9
■
दोस्तो,एक कन्फ्यूजन है। अमन-की- आशा वाले पाकिस्तान-परस्त लोग कह रहे हैं कि अब बहुत हो गया, हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिये। अफ़ज़लप्रेमी गिरोह और अवार्डवापसी गैंग भी उनकी हाँ- में -हाँ- मिला रहा है। मोदी को हटाने वास्ते पाकिस्तान की मदद माँगनेवाले और उनकी माता-श्री और बेबी-बाबा सब एक सुर से पाकिस्तान पर हमले की बात कर रहे हैं। यहाँ तक कि वो लोग भी रातोरात देशभक्त हो गए हैं जिनका कलतक नारा था:
"भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी, जंग रहेगी"।
■
इस हृदय परिवर्तन का क्या कारण है? मीरज़ाफ़र और जयचंद तो बिना दाम के कोई काम नहीं करते।
20।9
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home