Friday, December 16, 2016

नोटबंदी: मोदी का कद बीजेपी से भी बड़ा हो गया है

नोटबंदी से मानों एक झटके में रातों रात मोदी का कद बीजेपी और संघ से बहुत बड़ा हो गया है। पैसेवाले दबंग अब जनता के लेवेल पर आकर 100-50 के नोटों का महत्व समझ रहे हैं और जनता इसी में बहुत खुश है कि उनको हिकारत की निगाह से देखनेवाले पस्त हैं।

नोटबंदी पर आम जनता की रट लगानेवाले जनता के पास जाकर मोदी-विरोधी नारे लगाकर तो देखें। बैंक के बाहर हज़ारों के हुजूम की चर्चा के बीजशब्द (Keywords):
#मोदी
#कालाधन
#पैसेवाले_दुःखी_जनता_सुखी
#पाकिस्तान
#आईएसआई
#आतंकवाद

किसी भी पार्टी या मोदी छोड़ और किसी नेता का नाम लोग लेना तक नहीं चाहते। चर्चा सिर्फ मुद्दे पर। और मुद्दा देशहित का हो तो देश को बाँटकर जीनेवाले चर्चा से बाहर हो जाएँ तो फिर आश्चर्य कैसा।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home