Monday, December 19, 2016

NDTV में बाबुओं-नेताओं के रिश्तेदार क्यों भरे पड़े हैं?

NDTV में बाबुओं-नेताओं के रिश्तेदार क्यों भरे पड़े हैं?

सेकुलरदास कहे रहै कि NDTV पहले जनता की निगाह में शहादत पाकर फिर कोर्ट जायेगा क्योंकि वहाँ तो मुज़रिम घोषित होना तय है।

सरकारी बाबुओं और नेताओं का NDTV से पुराना रिश्ता है। पता करिये कि वहाँ शीर्ष पदों पर बाबुओं और नेताओं के कितने रिश्तेदार हैं? इसलिए NDTV को न सिर्फ सजा कम मिली है बल्कि शहादत बटोरने के लिये 5 दिनों का टाइम भी। ...

लोग तो यह भी कह रहे हैं कि सत्य के परम ठेकेदार इस चैनल ने हिन्दुस्तान का नक्शा भी ग़लत दिखाया था लेकिन जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बच निकला पर इसी के लिये अल जज़ीरा को 5 दिनों का बैन झेलना पड़ा। इस पर कोई प्रकाश डाले तो बात बने।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home