Sunday, August 2, 2015

सेकुलर दास के नाम ख़त



आदरणीय बंदानवाज़, दाढ़ीदराज़ सेकुलर दास,
लाल सलाम!
आशा है आप बुद्धि के क्षीरसागर में विलास मग्न होंगे । हालिया डा. एपीजे अब्दुल कलाम बनाम याकूब मेमन विमर्श ने आपको संजीवनी प्रदान की होगी क्योंकि आपकी सेकुलरदासी पीठ के नामचीन भक्त 29 जुलाई को रात भर जगे रहे , याकूब मेमन साहब के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए ।उनके अपराध के 22 साल बाद उनको फाँसी के फंदे से बचाने के लिए ।
इसके लिए आपके फिल्मी चेले भी सक्रिय हो गए और भला हो बालीवुड पर दाऊद भाई साहब की छत्रछाया का, अपने सलमान बजरंगी भाई जान और बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा भी साथ हो लिए।
आपके बालसखा खुशम फटाक ने बताया कि याकूब भाई जान को फाँसी के बावजूद आपका  बीपी एकदम नारमल  है और आपने दवाई लेने से मना कर दिया है।
आपसे बात करने को जी तरस रहा था और आप हैं कि जबसे वो छोटे पर वजनी बक्से आपको उस नामुराद जर्मन पादरी ने भेंट किए तब से ईशारों में ही और वह भी सिर्फ बालसखा से बात कर रहे हैं।  इसलिए आपको यह  खत लिखना पड़ा ।
आगे आपसे यही अर्ज है कि याकूब मेमन वाले मसले को मैंने शाहबानो केस से जब जोड़कर देखा तो ऐसा लगा कि मुस्लिम नेतृत्व को कूपमंडूप बनाये रखने और उनके पढ़े-लिखे तबके यानी संभावित मध्यवर्ग को आत्मतुष्ट उपभोक्ता तक सीमित रखने में वोटातुर  सेकुलरबाज़ नेताओं का भी योगदान है और इसमें तो 80 फीसदी हिन्दू ही होंगे।

इसलिए अगर हिन्दू हीनभावना से मुक्त होकर सिर्फ सनातन सत्य की राह पर चल पड़ा तो अंततः सबका भला होगा और इस्लामी खिड़की खुलेगी उसकी ताजा  हवा के लिए।
बच गए सेकुलर, तो ये कुर्सी और शुभलाभ देखते ही 'बाल स्वयंसेवक' बनने में देर नहीं करेंगे।
वैसे हीनभावना के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार है भारत पर अंग्रेजों  का राज उनके द्वारा पोषित ईसाई मिशनरियाँ और क्लर्क पैदा करने के लिए खोले गए विश्वविद्यालय जो फैक्ट्री की तरह नकलची बुद्धिजीवी पैदा करते हैं जिनकी अक्ल के अंडे से सिर्फ अंडा निकलता, चूजा नहीं ।
इसी जमात को अपन बुद्धिविलासी या  सेकुलर कहते लेकिन आज हमें आरिफ मुहम्मद खान #ArifMohammadKhan, शाहिद सिद्दीकी #ShahidSiddiqui
एमजे अकबर #MJAkbar सुमंत भट्टाचार्य Sumant Bhattacharya और अजित सिंह #iamajitsingh जैसे बुद्विवीर चाहिए जो अपनी और पड़ोसी की वैचारिक सड़ाँध पर खुद ही तलवार चलाने की क्षमता रखते हैं ।
आपसे सीधी बात होती तो आप ये सवाल शायद जरूर उठाते कि सनातन सत्य के नाम पर कोई कम अत्याचार नहीं हुए हैं।ये जाति और ये छुआछूत,  सती प्रथा और स्त्री विरोधी आचरण--- ये सब किसने दिये? इस पर मैं कहता कि हमारे संविधान ने ऐसे  सड़े-गले आचरण को गैरकानूनी करार दे दिया है और इस मुहिम को और बेहतर अमली जामा पहनाना है ।
लेकिन सनातन सत्य से मतलब सभी मतों का स्वीकार और खुद के रास्ते को सत्य तक पहुँचने के एकमात्र रास्ता मानने से  इनकार है। यह बात इस्लाम और क्रूसेडी ईसाइयत या मार्क्सवाद में तत्वतः  है क्या? अगर बहुमत हिन्दू इन तीनों की  नकल पर यानी  'हम ही हम बाकी सब खतम' की राह पर चले होते तो ईसाई-त्रस्त यहूदी और शमशीर-ए-इस्लाम-त्रस्त पारसी भारत में शरण के लिए नहीं आते ।और तो और, भारत में ईसाई और इस्लाम के परचम पूरे गर्व से नहीं लहराते । लेकिन हमे भी अपने 'अनेकता में एकता' के दर्शन पर कायम रहना है, 'एकमात्र रास्ता ' की सुपारी लिए फिरने वालों के साथ' विमर्श जेहादी' बनना है न कि जेहादी-तालिबान क्योंकि जीवन का दर्शन यानी बेहतर जिन्दगी की जरूरतें सबको एक -न- एक दिन सही रास्ते पर खींचकर लाती ही हैं।

शेष कुशल है।सेकुलरबाज़ी के भारतीय सितारे की बुलंद सेहत और लंबी आयु की दुआओं के साथ,
चन्द्रकान्त प्रसाद सिंह ।


#सेकुलरदास #सेकुलरबाजी #सेकुलरवाद #सेकुलरिजम #तालिबान #जेहाद #विमर्शजेहाद #वोटबाज़ #वोटातुरनेता #जज़िया #कलाम 
#अब्दुल _कलाम #याकूब #याकूब _मेमन 
#एकता_में _ अनेकता #कलाम _सर 
#Seculardas #Secularbaz #Secularbazi #SecularDas #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan
#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home