Wednesday, November 11, 2015

कौन डरा है और क्यों डरा है?

#किरणमजूमदार_शाॅ और #नारायण_मूर्ति ने कहा है कि यहाँ के #अल्पसंख्यक_डरे_हुए हैं।
पिछले 18 महीनों में ऐसा क्या हो गया कि 20 करोड़ आबादी वाला अल्पसंख्यक डर गया है?
उसे #समान_नागरिक_संहिता का डर तो नहीं है?
 लेकिन यह तो #संविधान_सम्मत और बराबरी के सिद्धांतों के अनुरूप है।यानी भारत के अधिसंख्य मुसलमानों को
#बराबरी_से_डर लगता है?
याद कीजिए, #पाकिस्तान बनने के पीछे #जिन्ना साहेब ने क्या-क्या तर्क दिए थे?


0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home