तो भइया, आॅल इज वेल!
दोस्तों, किसी की भी डिग्री पर जाना भारतीय संस्कृति की शिक्षात्मक और सभ्यतागत क्षमताओं की अवमानना है, चाहे बहस डिग्री होने की हो या न होने की हो।
मैकाले शिक्षा पद्धति में पारंगत लोगों में ज्यादातर मानसिक गुलामी के शिकार हैं , इसलिए गाँवों में कहावत है:
जे जेतना पढ़ुआ उ ओतना भढ़ुआ!
भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि बहुत सारे लोग यहाँ यूनिवर्सिटी -कालेज नहीं गए, नहीं तो 'अनपढ़' और कम पढ़े-लिखे लोगों की मानसिक स्वतंत्रता और मौलिक खोजों से देश वंचित रह जाता।
डा मनमोहन सिंह एक साल में (2009-10) में 49 बार विदेश गए, ज्यादा खर्चा किया और विकसित देशों के राग अलापे फिर भी '#जंगल_में_मोर_नाचा_किसने_देखा'?
मोदी ने #आॅक्सफोर्ड से पढ़े डा मनमोहनसिंह से सिर्फ 6-7 ज्यादा यात्राएँ कीं और मोदी-विरोधी कहते कि वे विदेश में ही रहते हैं बिना यह बताये कि उनकी यात्राओं में शनिवार-रविवार भी शामिल है ।
तो भइया, आॅल इज वेल।दिमाग खुला हो तो जो कभी स्कूल न जाए वह भी कमाल कर दे नहीं तो 'अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा'।
मतबल ये कि तेजस्वी -तेजस यादव से लेकर राहुल-सोनिया-स्मृति ईरानी-मोदी कोई भी हों, बिल्ला के बजाय कर्म पर ध्यान दिया जाए नहीं तो इस #गणतंत्र में तो एक #महारानी और एक उनके #राजकुमार हैं बाकी तो 'सब धन बाईस पसेरी' है ही।हरि बोल, हरि बोल!
#मंत्रियों_की_डिग्री #नेताओं_की_डिग्री #डिग्री_का_सवाल
#तेजस्वी_यादव #तेजस_यादव #मोदी #मनमोहन_सिंह #सोनिया #राहुल #स्मृति_ईरानी #अंधेर_नगरी_चौपट_राजा
#सब_धन_बाईस_पसेरी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home