Thursday, January 7, 2016

आज का बंगाल कल कहीं कश्मीर घाटी न बन जाए-2

बंगाल के हिन्दुओं ने अगर बुद्धि और हिम्मत से काम नहीं लिया तो उनका वही हाल होगा जो कश्भीर के हिन्दुओं का हुआ जब मरहूम मुफ्ती मोहम्मद सईद देश की परम सेकुलर वी पी सिंह सरकार में गृहमंत्री थे।
*
19 जनवरी 1990 की डेडलाइन देकर कहा गया था:
बीबी-बेटियों को छोड़ घाटी से दफा हो जाओ।
*
पाकिस्तान और बाँग्लादेश में तो इस्लाम कबूल नहीं करने पर जिबह या बलात्कार के विकल्प रहते हैं।इस तकनीक के फायदे भी जबरदस्त हैं।
*
पाकिस्तान में हिन्दू आबादी 22 से 1 % और बाँग्लादेश में
33-35 से 7 % हो गई है।इस सेकुलर उपलब्धि पर काँग्रेस-सपा-राजद-जदयू-तिमूका-द्रमुक आदि को भी हार्दिक बधाई!
*
वैसे अपनी सुरक्षा और सम्मान के मद्देनजर देश भर के मुसलमानों को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए कि मुस्लिम बहुल इलाकों में कश्मीर न दोहराया जाए।
*
कश्मीर के मुसलमानों ने निजामे मुस्तफा के जोश और हिन्दुओं की संपत्ति के लालच के अंधेरे  में जेहादियों से हाथ मिला लिया था लेकिन अब उन्हें दिन में भी असुरक्षा का अंधेरा सता रहा है।
*
क्या कश्मीरी भाइयो!
कुछ गलत तो नहीं कह रहा?
इससे ज्यादा कहने में शर्म आ रही है मुझे।मैंने थोड़ा कहा, आप पूरा समझने में सिद्ध हैं।

#MaldaRiots #WBRiots #WBIsNextKashmir
#NizameMustafa #KashmiriHinduExodus
#MuftiMohammadSayeed #VPSingh #JDU #RJD #SP #AIIDMK #DMK #TMC #CPIM #CPI #CPIML #Hindus #Muslims #IndianPolitics
#Kashmir #JK #Jammu #Pakistan #Bangladesh

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home