Wednesday, January 6, 2016

पठानकोट और मालदा के बाद असहिष्णुता गिरोह का क्या हुआ?

देखिए दादरी कांड में अख़लाक़ की मौत के बाद पूरा हिन्दू बहुमत वाला भारत असहिष्णु हो गया क्योंकि अशोक वाजपेयियों और प्रताप भानु मेहताओं ने
चिल्ला-चिल्लाकर  पूरी दुनिया को विश्वास दिलाया। फिर आमिर और शाहरुख खानों को डर लगने लगा।भारत रहने लायक नहीं रहा।अवार्ड वापसी गिरोह भी निर्भय होकर डरने लगा।
लेकिन पठानकोट, कालियाचक, मालदा के बाद शांतिदूतों को कोई डर नहीं है।क्यों? क्योंकि यहाँ पर पीड़ित हिन्दू हैं जो जन्मजात कम्युनल और काफ़िर दोनों ही हैं ।
यह दोहरापन और फर्जीवारा भी उच्च शिक्षा जनित भारतीय और हिन्दू होने के शर्म से जुड़ा है जो सेकुलरवाद की नींव है।

#पठानकोट #असहिष्णुता #अवार्डवापसी #मालदादंगे #दादरी_कांड #अख़लाक़_सिंड्राॅम #सेकुलरवाद #कम्युनल
#दादरी_फर्जीवारा #बौनी_पत्रकारिता #आमिर #शाहरुख #अवार्ड_वापसी_गिरोह

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home