Monday, July 11, 2016

ज़ाकिर नाइक एकदम असली इस्लाम की बात करते हैं

नाइक पर प्रतिबन्ध बेवकूफ़ी का दूसरा नाम होगा

डॉ ज़ाकिर नाइक पर प्रतिबन्ध बेवकूफ़ी का दूसरा नाम होगा।डॉ नाइक भारत ही नहीं पूरी दुनिया के अधिसंख्य मुसलमानों का सच सामने लाकर आनेवाले ख़तरे से आगाह करने का काम कर रहे हैं। साँप के विष का प्रतिविष भी साँप के विष से ही बनाया जाता है।
*
पूरी दुनिया के सजग नीतिनिर्माताओं को डॉ नाइक का  शुक्रगुज़ार होना चाहिये कि वे मुफ़्त में विष उपलब्ध करा रहे हैं ताकि उस विष से बचने के लिए आप प्रतिविष (Anti-venom) बना सकें।
*
हमें तो इस बात का भी स्वागत करना चाहिये कि भारत के हर राज्य में और यहाँ की हर भाषा में
डॉ नाइक जैसे पंथ प्रचारक हों और पीस टीवी जैसा चैनल हो ताकि पूरे देश में मौजूद विष की विविधता को सामने लाया जा सके और साथ ही उसकी असरदार काट भी।
*
खासकर हिंदुओं को डॉ नाइक का आभारी होना चाहिये कि वो उन्हें काफ़िर होने का मतलब समझा रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि इस्लाम काफ़िरों के प्रति कितना रहमदिल है! उनको सुनकर किसी को भी यह समझते देर नहीं लगेगी कि पाकिस्तान की हिन्दू आबादी 22 से 2 और बांग्लादेश की 33 से 8 प्रतिशत कैसे हो गई।अल्लाह बड़ा रहमदिल है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home