Thursday, December 22, 2016

जब एक वेश्या ने कहा था कि वह बुद्ध के बच्चे की माँ बननेवाली है...

महिषासुर दिवस मनाने और दुर्गा को सेक्सवर्कर कहनेवाले महाप्रभु मुझे बुद्ध के जीवन की एक घटना की याद दिलाते हैं। बुद्ध की लोकप्रियता से चिढ़कर उनके विरोधियों ने एक वेश्या को बुद्ध पर यह आरोप लगाने के लिए तैयार किया कि 'वह बुद्ध के बच्चे की माँ बननेवाली है'। बात बुद्ध तक पहुँची तो बुद्ध ने बिना विचलित हुए उस वेश्या से कहा: हे महाभागे, अब आप  मेरे साथ ही चलियेे।
वह वेश्या बुद्ध के साथ चलने लगी। कुछ दिनों बाद उसे लगा कि वह तो बुद्ध के साथ चलते-चलते मर जाएगी क्योंकि बुद्ध हमेशा घूमते और उपदेश देते रहते थे। अंत में उसने बुद्ध से माफी माँग ली और अपने पेशे में वापस चली गयी।
8।10

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home