Thursday, December 22, 2016

पाकिस्तान के लिये सॉफ्ट कार्नर किसमें और क्यों?

"इन्हीं मुसलमानों के बाप-दादाओं (ख़ासकर वर्तमान यूपी-बिहार के) में 80 % से अधिक ने मुस्लिम लीग को वोट दिया था, पाकिस्तान बनाने के लिए। वर्तमान पाकिस्तान के पंजाब-सिंध-पख़्तूनवा सूबों के मुसलमानों ने पाकिस्तान की माँग करनेवाली मुस्लिम लीग को वोट नहीं दिया था।
पाकिस्तान के लिये मुस्लिम लीग को वोट देनेवाले मुसलमानों में कुछ नवाब, धनीमानी और पढ़ेलिखे लोग पाकिस्तान चले गये। जो बच गए वे रातोंरात कांग्रेसी हो गए। " पर दिल है कि मानता नहीं।
आकस्मिक नहीं कि हिन्दुस्तान के अधिसंख्य मुसलमानों में पाकिस्तान के लिये सॉफ्ट कार्नर है जो क्रिकेट मैच से लेकर पाक-समर्थित आतंकियों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई के समय छलक पड़ता है।
5.10.16

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home