Thursday, December 22, 2016

वे सबूत इसलिए माँग रहे हैं कि उनके आका हार गए हैं और हिन्दुस्तान जीत गया है...

वे सबूत इसलिए माँग रहे हैं कि उनके आका हार गए हैं और हिन्दुस्तान जीत गया है...

■ 1945 में नेताजी को ग़ायब करवाने और इस करतूत के दस्तावेज़ों पर 70 साल बैठनेवाली कांग्रेस भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत माँग रही है...
■ आतंकवादी इशरत जहाँ को देशभक्त साबित करने के लिए सबूत मिटानेवाले पूर्व गृहमंत्री चिदम्बरम आज सेना की कार्रवाई का सबूत माँग रहे हैं...
■ प्रचण्ड आत्महंता मूर्खता से ग्रस्त होकर कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जानेवाले नेहरू की खानदानी पार्टी कांग्रेस आज कश्मीर में जेहादियों के खिलाफ सैनिक अभियान का सबूत माँग रही है...
■ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की 131 साल पुरानी पार्टी काँग्रेस को अपने निहित स्वार्थों के लिये एक फैमिली बिज़नेस में तब्दील करनेवाले सेना की कार्रवाई का सबूत माँग रहे हैं...

■ 1962 के चीनी हमले के समय सेना को गोली-बारूद , हथियार और कपड़ों के लिये तरसाने वाले रक्षामंत्री मेनन की पार्टी काँग्रेस के लोग अपनी ही विजयी सेना से विजय का सबूत माँग रहे हैं...

■ 1962 के चीनी हमले का समर्थन करनेवाले सेकुलर-वामपंथी भी भारत की सेना से आज देशभक्ति का सबूत माँग रहे हैं...

■ नेशनल हेराल्ड और 2G, ए G- ओ G घोटालों के सूत्रधार नेता और पत्रकार आज खुद को जनता की स्वयंभू अदालत घोषित कर सेना से सबूत माँग रहे हैं...

■ मुस्लिम कट्टरता को तुष्ट करने के लिए अपनी जीत के जश्न से (तिरंगा के) केसरिया रंग के बैलून को ग़ायब करनेवाले केजरीवाल तिरंगा के लिए मरमिटने वाले सैनिकों से सबूत माँग रहे हैं...

■ 1947-48, 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों के सबूत किन-किन पार्टियों के लोगों ने माँगे थे...

■ यारो, आज मीरज़ाफ़र और जयचंद सबूत माँग रहे हैं क्योंकि उनकी गद्दारी पर जवानों की देशभक्ति भारी पड़ गई है...

■ वे सबूत इसलिए माँग रहे हैं कि उनके आका हार गए हैं और हिन्दुस्तान जीत गया है...
5.10.16

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home