Thursday, December 8, 2016

विपक्षी दलों का वोटर अब मोदी के पाले में

विपक्षी दलों का वोटर अब मोदी के पाले में

विपक्ष पर लोगों का विश्वास हिल गया है क्योंकि नोटबंदी पर विपक्षी दलों के वोटर मोदी के साथ हैं।आज़ादी के बाद नोटबंदी पहला ऐसा फैसला जिसने पूरे राष्ट्र को कालाधन विरोधी और कालाधन-समर्थकों में बाँटकर लोगों को सही मायने में एक राष्ट्रीय मुद्दा दे दिया है। क्रिकेट और पाकिस्तान के साथ युद्ध के अलावा भी और उससे भी बहुत बड़ा कोई राष्ट्रीय मुद्दा है तो नोटबंदी है।

लोग पैसे के सामाजिक, राजनीतिक, मनोवैज्ञानिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर भी विमर्श ...कर रहे हैं। क्या छोटा क्या बड़ा सबको अर्थशास्त्र की राजनीति समझ आ रही है।

माने कि आम आदमी इसलिए खुश है कि खास आदमी परेशान है; खास आदमी इसलिए परेशान है कि वह अब पहले जैसा खास नहीं रहा क्योंकि उसे भी जरुररत भर के पैसे के लिए ब्लडी आम आदमी के साथ खड़ा होना पड़ रहा है।

19.11.16

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home