Tuesday, December 20, 2016

भक्त या कमबख़्त?

भक्त या कमबख़्त?

असली क्रांतिकारी कौन है: भक्त या कमबख़्त ?
सैकड़ों साल से पोषित
#आत्महीनता की धारा के विपरीत कौन है:
भक्त या कमबख़्त?
#देश_पर_शर्म करने के एवज़ में कुर्सी, पैसा और अवार्ड कौन पाता रहा है:
भक्त या कमबख़्त?
देश पर गर्व करनेवालों की बाढ़ को #असहिष्णुता का ख़िताब किसने दिया:
भक्त या कमबख़्तों ने?
 #अवार्डवापसी गिरोह में कौन शामिल हैं:
भक्त या कमबख़्त?
मोदी-विरोध को #देश_विरोध की हद तक ले जानेवाले कौन:
भक्त या कमबख़्त?
अपने प्रधानमंत्री को हटाने के लिए #पाकिस्तान से याचना करने कौन गये थे:
भक्त या कमबख़्त?
संसद हमले के दोषी #अफ़ज़ल_गुरु को फाँसी पर आँसू कौन बहाते हैं:
भक्त या कमबख़्त?
#दिल्ली_दंगे #गोधरा_नरसंहार
#कश्मीरी_पंडितों_के_जातिनाश को सेकुलर और #गुजरात_दंगे को कम्युनल कौन मानते हैं:
भक्त या कमबख़्त?
#बंगाल में सैकड़ों दलितों की #हत्या पर मौन और एक रोहित #वेमुला की #आत्महत्या पर बेचैन कौन होता है:
भक्त या कमबख़्त?
 बिन #क़ासिम, #ग़ौरी, #ग़ज़नी, #औरंगज़ेब को हीरो और बाबा #बुल्लेशाह, #कबीर, #रहीम, #रसखान, #दारा_शिकोह, #अब्दुल_कलाम को
ज़ीरो कौन मानता है:
भक्त या कमबख़्त?

#भक्त #कमबख़्त #कमभक्त #सेकुलर #कम्युनल
20.12

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home