Sunday, July 26, 2015

आतंकवाद का मजहब नहीं पर सूर्य नमस्कार का धर्म होता है

Sumant Bhattacharya​  ने अपने फेसबुक पोस्ट पर यह बात लिखी है।ट्वीटर पर भी कुछ समय से इस तरह की बात खूब चल रही है।अब जरा इसका समाज-मनोवैज्ञानिक पोस्टमार्टम कर लिया जाए ।
यह बात तो चुटिली और चोटदायी दोनों है। चुटिली इसलिए कि सेकुलर ब्रिगेड के दोहरेपन को नुमाया करती है।कश्मीर से बाहर मुसलमान तो मोसल्लम अल्पसंख्यक है।इसलिए उसकी उल्टी-सीधी हर बात को मानिए मानों पूरे देश का दामाद हो।
अब कश्मीर के अंदर तो मुसलमान एकदम से बहुसंख्यक है और 1990 के बाद तो निज़ामेमुस्तफा का बेसब्री से इंतज़ार भी है।नहीं तो शेख नुरूद्दीन वली यानी नुंद ऋषि की मज़ार मस्त गुल क्यों जलाता ।और हाँ, 1990 में कश्मीरी पंडितों को घाटी से निकाल दिया गया था ।19 जनवरी की डेडलाइन थी। इसके पहरे एक नर्स नीरजा मट्टू को बलात्कार के बाद आरे मशीन से चीरकर मार डाला गया था । वैसे कितने अमनपसंद लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतरे थे। जो भी हो , इतनी छोटी-सी घटना पर घाटी छोड़ना बुजदिली नहीं तो और क्या है?
नहीं तो यही मुसलमान 1947 में पाकिस्तान नहीं गए यही क्या कम है! अब इतनी सी बात भगवा ब्रिगेड को समझ नहीं आती।
इसीलिए उन्हें 'आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता' , यह बात समझ में नहीं आती । भाई जबतक पूरी दुनिया में आतंकवादियों की संख्या का 80 फीसदी मुसलमान रहेंगे तबतक मजहब और आतंकवाद का कोई रिश्ता नहीं रहेगा । सेकुलर दास ने जो कह दिया सो कह दिया । बकवास बंद ।
इसी आधार पर पूरी दुनिया को रोशनी देने वाले सूर्य के नाम पर सूर्य नमस्कार आसन को बाबू लोग कहता है कि इसका धर्म से नाता नहीं , यह तो तन-मन को स्वस्थ करनेवाला एक आसन है।बुरबक लोग! अरे, इसमें ॐ है कि नहीं ? तो यह हिन्दू-टाइप हुआ कि नहीं? चाँद की बात होती तो फिर हम कुछ सोचते ।
पर बुरबक लोगों की संख्या अब दिन दूनी रात चौगुनी हो रही है।इंटरनेट और मोबाइल ने सारा बेरा गर्क कर दिया है। इसलिए 'साम्प्रदायिक सूर्य नमस्कार' अब चोटदायी भी है।

#Yoga #SuryaNamaskar #Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan
#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home