Saturday, August 6, 2016

हिंदुओं में पैदा होने लगे 'मुसलमान'...

भारत में अगर 20 करोड़ की जनसंख्या वाले अल्पसंख्यक मुसलमानों को विशेष अधिकार हैं तो इसका क्रेडिट बहुमत हिंदुओं और उनके हिंदुत्व को जाता है न कि इस्लाम, क़ुरआन या शरीया को।
विश्वास न हो तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्धों, शियाओं आदि के हाल पर एक नज़र डाल लीजिये।
*
लेकिन पिछले दो सालों में वहाबी-पोषित और पाक-समर्थित मुस्लिम उलेमा ने जो भारत-तोड़क शक्तियों के साथ मिलकर हिंदुत्व पर हल्ला बोला है उसने हिंदुओं में भी 'मुसलमान' पैदा करना शुरू कर दिया है।
*
इन नये-नये बने हिन्दू-मुसलमानों ने अपने 'क़ुरआन-हदीस' के साथ-साथ अपने 'पैग़म्बर' और 'यज़ीद'  की तलाश भी शुरू कर दी है। बाक़ी है तो सिर्फ़ करबला।
*
आप पूछेंगे--इमाम हुसैन कौन?
'हिंदुत्व'।
जितेगा कौन?
'यज़ीद'।
यानी हिन्दू हार जाएँगे?
'हिन्दू नहीं, हिंदुत्व हारेगा।'
फिर यज़ीद कौन?
'वही नया-नया बना हिंदुओं में 'मुसलमान' '।
इसको रोकने का कोई तरीक़ा?
'ये तो ईमानवाले बताएँगे अगर अरब के वहाबियों और उनके पाक आकाओं को मंज़ूर हो तब'।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home