Saturday, August 22, 2015

पत्नीव्रती देशभक्त माँझी सम्मान, माँझी व्रत, माँझी प्रेम कथा...

पत्नीव्रती देशभक्त माँझी सम्मान,
माँझी व्रत,
माँझी प्रेम कथा...
#
पत्नी- प्रेम और देश-प्रेम के शिखर पुरुष दशरथ माँझी के नाम पर एक  राष्ट्रीय सम्मान आरंभ किया जाए । इसका संचालन राष्ट्रीय महिला आयोग करे।
नाम हो: पत्नीव्रती देशभक्त माँझी सम्मान ।
#
पतियों की सलामती और उनके प्रति प्रेम के अनेक व्रत हैं।सभी सदियों से चलते आए हैं ।
क्यों न पुरुष भी इस पत्नी-प्रेमी देशभक्त के नाम पर एक व्रत करें ?
इसका नाम हो 'माँझी व्रत'।
#
साथ ही 'शिरी-फरहाद', 'सोहनी-महीवाल' 'ससी-पुन्नू' के बरक्तश एक नई कथा परंपरा शुरू की जाए।
नाम हो: माँझी प्रेमकथा।
#
आपके सुझाव आमंत्रित हैं ।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home