Saturday, August 22, 2015

माँझी का ताजमहल


नामः दशरथ माँझी
मुकामः जिला गया, बिहार, भारत
पेशा: मजदूरी

पत्नी: मर गई बिना ईलाज के क्योंकि अस्पताल और घर के बीच बिना सड़क वाला एक पहाड़ था।

विशिष्ट उपलब्धिः
पत्नी की याद में उसी पहाड़ का सीना चीरकर एक सड़क बनायी।अवधि: 20 -22वर्ष ।

मेरा एजेंडा:
उस सड़क को आजाद भारत के पहले 'ताजमहल' के रूप में जाना जाए ।
सड़क का नाम : ताजमहल मार्ग-1
पहाड़ का नामः माँझी का पहाड़
इलाके का नामः माँझी का ताजमहल

नोटः
अब दशरथ माँझी भी नहीं रहे।उनपर एक फिल्म बनी है--माँझी-द माउंटेन मैन । है हिन्दी में लेकिन 'दाग़ -द फायर ' के नक्शे कदम पर काले अंग्रेज़ दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म के नाम के साथ  'द माउंटेनमैन' का पुछल्ला चेंप दियो है । यही बात है न?

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home