Thursday, August 27, 2015

भारत कब से बदल रहा है?

प्रश्नः
Sumant Bhattacharya की पोस्ट-टैगलाइन --#भारत_बदल_रहा_है  --- पर एक मित्र Jaydeep Kumar ने सवाल पूछा है: भारत कब से बदल रहा है?

उत्तरः पार्ट-I
जब से सरकारी नियंत्रण को घटाकर निजी और नागरिक उद्यम को तरजीह मिलनी शुरू हुई,  यानी 1990 के दशक से भारत तेजी से बदल रहा है।
इसकी देन है 30 करोड़ मध्यवर्ग।फिर आया सेटेलाइट टीवी, इंटरनेट और मोबाइल।

इन सबके सम्मिलित प्रतीक बने डा. अब्दुल कलाम ।
आपको मिला भारत में उर्जा की गंगोत्री का संधान करने वाला वैज्ञानिक जो खुद भी अक्षय प्रेरणा का स्रोत था।जो भारत को गाली देने में नहीं उसे जगाने में विश्वास रखता था।मिमियाने और पूरी दुनिया में कटोरा लेकर भीख माँगने में विश्वास नहीं रखता था ।

इसलिए बहुतों को उसका पोखरण विस्फोट 'अभारतीय' लगा।

पर भारत यहीं न रुका।आपको मिल गई केन्द्र में एक कमजोर सरकार जिसकी वोटार्थी मनरेगा और सूचना के अधिकार से जनता हुई मजबूत।
इसे न भूलिये नहीं तो मोबाइल और इंटरनेट की सवारी करनेवाले  अन्ना, केजरीवाल और मोदी को ठीक से समझ-समझा नहीं पाएँगे।

भाई लोकतांत्रिक देश है, कोई पैगंबरी किताबों वाला नहीं ।सो नयेपन और बदलाव की दिशा के लिए संघर्ष जारी है...
कुछ आप सब भी बताइए न!

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home