Saturday, August 22, 2015

क्या 'ब्रांड भारत' के प्रतीक माँझी को अपनाने की हिम्मत 'ब्रांड इंडिया' दिखा पायेगा?


इस देश में 'श्रम के सौन्दर्य' की स्थापना करनी है ...
'कौशलपूर्ण भारत' (Skill India) की मुहिम को सफल बनाना है...
'उतिष्ठ भारत' (Stand Up) अभियान को जन-जन तक पहुँचाना है  तो ...
* 'मजदूरी और प्रेम' के राज की उद्घोषणा करनी ही पड़ेगी...
*और इसके लिए दशरथ माँझी से बड़ा ब्रांड आम्बेसडर कौन हो सकता है?
*क्या 'ब्रांड भारत' के माँझी को अपनाने की हिम्मत
'ब्रांड इंडिया' दिखा पायेगा?
*वैसे यह तय है कि भारत के बिना इंडिया वस्त्र-सज्जित होने के बावजूद नंगा दिखेगा और खाकर भी भूखा रहेगा।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home