औरंगजेब को दिल से और कलाम को दूर से सलाम
आप सब कलेजे पर हाथ रखिये
और
जिस किसी का नाम लेना है लेकर
खुद से एक सवाल पूछिये:
और
जिस किसी का नाम लेना है लेकर
खुद से एक सवाल पूछिये:
आज एक औसत
पढ़ा-लिखा मुसलमान
औरंगजेब को दिल से
और
डा अब्दुल कलाम को दूर से
सलाम करता है कि नहीं?
तो क्या गलत अगर एक मंत्री ने कह दिया
कि
मुसलमान होने के बावजूद
डा कलाम राष्ट्रीय हैं?
यह एक सत्य है
जो अप्रिय है।
बस, और कुछ नहीं ।
याद आ रही है वो ग़ज़ल?
अरे भई, अपने मशहूर पाकिस्तानी गायक की आवाज़ में?
चलो , कुछ-कुछ याद आया---
'हंगामा है क्यों बरपा थोड़ी-सी जो पी ली है
डाका तो नहीं डाला चोरी तो नहीं की है'...
पढ़ा-लिखा मुसलमान
औरंगजेब को दिल से
और
डा अब्दुल कलाम को दूर से
सलाम करता है कि नहीं?
तो क्या गलत अगर एक मंत्री ने कह दिया
कि
मुसलमान होने के बावजूद
डा कलाम राष्ट्रीय हैं?
यह एक सत्य है
जो अप्रिय है।
बस, और कुछ नहीं ।
याद आ रही है वो ग़ज़ल?
अरे भई, अपने मशहूर पाकिस्तानी गायक की आवाज़ में?
चलो , कुछ-कुछ याद आया---
'हंगामा है क्यों बरपा थोड़ी-सी जो पी ली है
डाका तो नहीं डाला चोरी तो नहीं की है'...
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home