Wednesday, September 23, 2015

वो है कहीं बिल्कुल आसपास

चन्द्रशेखर के लिए:

वो जो था तो हमें जोड़ता था
अब नहीं है तो जोड़ता है।
यारों का यार था वो
ऐसा वैसा किसके जैसा?
बिल्कुल तेरे-मेरे जैसा।
तुम हो, मैं हूँ, हम हैं
हमसब हैं तो वो भी है
यहीं कहीं,बिल्कुल आसपास।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home