Tuesday, February 23, 2016

जेएनयू 1983:1000 छात्र गिरफ्तार हुए थे और 250 निष्कासित

जेएनयू के जिन छात्रों के खिलाफ #भारत_की_बर्बादी के नारे लगाने के आरोप हैं वे 21 फरवरी की रात कैंपस में लौट गए और #जेएनयू शिक्षक संघ को उन पर इतना प्यार आया कि उसने फटाक से एक माँग रख दी:
छात्रों पर से आपराधिक आरोप हटाए जाएँ!
पुलिस को #कैंपस में न आने दिया जाए!!
*
वैसे 1983 में इसी जेएनयू के शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री
#इंदिरा_गाँधी से मिलकर आग्रह किया था कि छात्रसंघ को निलंबित किया जाए और छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
*
1000 छात्र गिरफ्तार हुए थे और 250 निष्कासित।
*
फिर 1983 और 2016 में  क्या अंतर है ?
1983 में छात्रों और #छात्रसंघ पर #गैर_कम्युनिस्ट लोगों का असर ज्यादा था जो #कम्युनिस्ट शिक्षकों को एकदम मंजूर नहीं था।उन्होंने अपने ही छात्रों को #फासिस्ट करार देकर #गिरफ्तार करवाए, #निष्कासित करवाए और #निलंबित करवाए।
*
आज छात्रसंघ पर #वामपंथी छात्र संगठनों (#एआईएसएफ, #आइसा, #एसएफआई) का दबदबा है।छात्रसंघ अध्यक्ष #कन्हैया_कुमार का संबंध भी #सीपीआई के छात्र संगठन एआईएसएफ  से है।

#JNU #ShutDownJNU #JNURow #RevampJNU
#AISF #SFI #CPI #CPIM  #AISA

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home