Tuesday, March 8, 2016

कामरेड, शुभ महिला दिवस!

कामरेड, शुभ महिला दिवस!

भारतीय संस्कृति में
शिक्षा मंत्री: सरस्वती
वित्त मंत्री: लक्ष्मी
रक्षा और गृह मंत्री: दुर्गा
*
कामरेड, यहाँ तो हर दिन  महिलाओं के हवाले है।
फिर भी आपको एक ही दिन चाहिए?
चलिए,  शुभ-शुभ बोलना सीखिये ,
शुभ-शुभ करना सीखिये
और हर दिन महिला दिवस के रूप में मनाइये ।
*
तब शायद आपको भारत माँ से भी प्यार हो जाए।
नहीं तो नारी शक्ति से तो संकल्पित पूरा देश ही है,
आप जाएँगे तो कहाँ जाएँगे!
*
रक्षा और गृह मंत्री को पता है:
बिनु भय होहिं न प्रीत।
और किसके जिम्मे हैं ये मंत्रालय, याद है न?
दुर्गा-चंडी-काली!
बाकी आप बहुतै समझदार हैं...
#कामरेड #महिला_दिवस #सरस्वती #दुर्गा #लक्ष्मी #काली #चंडी
#WomensDay #Kali #Durga #Saraswati #Lakshmi

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home